एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से शनाया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

इस तारीख को ओटीटी पर होगी रिलीज
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) के रिलीज की जानकारी दी है. फिल्म पोस्टर को शेयर करते हुए जी5 ने कैप्शन में लिखा- ‘कुछ भावनाएं आंखों की पहुंच से परे होती हैं. आंखों की गुस्ताखियां का प्रीमियर 5 सितंबर 2025 को सिर्फ जी5 पर होगा.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) सबा नाम की लड़की पर आधारित है. वह एक रंगमंच कलाकार हैं और मसूरी की यात्रा के दौरान अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेती हैं. वहां उसकी मुलाकात जहान से होती है, जो एक संगीतकार हैं और दृष्टिबाधित हैं. एक-दूसरे की सच्चाई से अंजान दोनों के बीच एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है. हालांकि, जब सबा अपनी आंखों पर से पट्टी हटाने वाली होती है, तो जहान उसकी प्रतिक्रिया के डर से खुद को उससे दूर कर लेता है. इसके बाद कहानी तीन साल आगे बढ़ जाती है, जहां सबा यूरोप में एक नई जिंदगी जी रही होती हैं. उसकी एक बार फिर जहान से मुलाकात होती है. इसके बाद दिक्कतें पैदा होती हैं.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई फिल्म की कमाई
बता दें कि फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की फिल्म ने शुरुआती दिनों में कुछ लाख रुपए कमाए और इसका कुल कलेक्शन लगभग 1.5 से 1.6 करोड़ रुपये रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक