रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर लल्लूराम डॉट कॉम ने ठीक एक साल पहले ‘आओ गांधी को ढूंढें’ अभियान शुरू किया था. यह अभियान अब अपने पड़ाव पर पहुंचने को है. आपके द्वारा भेजी गई प्रविष्ठियों के आधार पर सम्मानीय ज्यूरी ने प्रदेश भर से चुनिंदा लोगों व संस्थानों का चयन किया है. इनका आज 19 अक्टूबर को एक समारोह में अभिनंदन किया जाएगा.

रायपुर स्थित सर्किट हाउस के न्यू ऑडिटोरियम में आज शाम 5 बजे आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि गांधीवादी विचारक बालचंद कछवाहा होंगे.

‘आओ गांधी को ढूंढें’ अभियान में आपके द्वारा भेजी गई प्रविष्ठियों के आधार पर सम्मानीय ज्यूरी ने 9 नामों का चयन किया है, जिन्होंने अपने कार्य और विचार के जरिए साबित किया है कि वे महात्मा गांधी के मूल्यों, उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में जिंदा रखे हुए हैं. चयनित लोगों में धर्मपाल सैनी, कर्रि मणि नायडू, आशा शर्मा, डॉ बियाट्रिज, लता नेताम, जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी, शैल चौहान, एमआर कमलवंशी और भूपेश तिवारी शामिल हैं.