AAP Allegation On Haryana Government: दिल्ली में आम चुनाव की वोटिंग 25 मई को होनी है। उससे पहले आप ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह (Minister Atishi Singh) ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर दिल्ली का पानी रोकने का इल्जाम लगाया है। आप ने दावा किया है कि चुनाव से पहले दिल्ली वालों को परेशान और यहां की सरकार को बदनाम करने के लिए हरियाणा दिल्ली का पानी रोका रहा है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर एक के बाद एक आरोपों की बौछार लगा दी। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा, उन्हें जेल में डाला। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली तो स्वाति मालिवाल को ले आए और उसके बाद फंडिंग का मामला उठाया।
आतिशी ने कहा कि अब चुनाव से पहले बीजेपी ने एक और षड्यंत्र रचा है कि दिल्ली में आने वाला यमुना का पानी हरियाणा में रोका जा रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों को परेशान किया जा सके।
आतिशी के मुताबिक, आम तौर पर यमुना का न्यूनतम जल स्तर 674 फीट होता था लेकिन कल 671 फीट के भी नीचे आ गया है। दिल्ली सरकार में जल मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी को पता है कि लोग 10 साल में महंगाई और बेरोजगारी नाखुश हैं, इसलिए एक के बाद एक षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।
PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक