देश के सबसे खुबसूरत शहरों में शुमार चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि पिछली बार इस चुनाव में सरेआम धांधली देखने को मिली थी. अब 29 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी चुनाव होगा. ऐसे में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस  के बीच जीत के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. हालांकि, इन सब के बीच भाजपा का पलड़ा भारी है. हालांकि, वह भी बहुमत के आंकड़े से एक वोट कम है. लेकिन भाजपा को चुनाव से पहले खेला करने के लिए जाना जाता है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जीत के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. हालांकि, अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए AAP और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है. मेयर पद AAP को, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद कांग्रेस को मिले हैं. दोनों ही दल एक दूसरे के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस और AAP में कई दिनों से गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन दोनों तरफ के कुछ नेता दोनों पार्टियों के साथ आने से असहज थे. हालांकि बाद में दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की मध्यस्थता के बाद दोनों पार्टियों में बनी सहमति. जिसके बाद ये साफ यह साफ हो गया है कि इस बार भी विपक्ष साझा रणनीति के साथ मैदान में उतरेगा.

चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. मेयर पद पर जीत के लिए किसी भी पार्टी को 19 वोट की जरूरत होती है. चुनाव के लिए सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के पास हैं. उसके पास कुल 18 पार्षद है. वहीं 11 वोट AAP के पास हैं. कांग्रेस के पास 7 वोट हैं, जिसमें एक वोट सांसद मनीष तिवारी का रहेगा. AAP और कांग्रेस के कुल वोट मिलकर 18 हो गए. कुल 35 पाषर्दों वाले निगम में बहुमत के लिए 19 वोट चाहिए होते हैं. जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन, दोनों की ही एक वोट की जरूरत है. ऐसे अब चुनावी मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है.

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में 29 जनवरी को सुबह 11 बजे नगर निगम भवन में चुनाव होगा. सबसे पहले, मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होगी औऱ फिर सीनियर डिप्टी मेयर और अंत में डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे. 22 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

बताते चले कि बीते साल 2025 में जनवरी महीने में हुए चुनाव में प्रीजाईडिंग अफसर अनिल मसीह ने सरेआम धांधली की थी और भाजपा को विजेता घोषित किया था. हालांकि, मामला बाद में सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था. बाद में आम आदमी पार्टी का मेयर बना था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m