केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईमानदारी के चैंपियन होने का दावा करके सत्ता में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी अब भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन चुके हैं.
ठाकुर की यह टिप्पणी केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिकों में नकली दवाओं की आपूर्ति के मामलों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आई है. यह सिफारिश दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से की गई है. ईडी की ओर से जारी समन को नजरअंदाज करने के बाद भाजपा ने केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं. ईडी ने उन्हें आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था.
ठाकुर ने कहा, दिल्ली सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. उनकी ओर से ईमानदारी का प्रमाण पत्र पाए हुए उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद सलाखों के पीछे हैं. उन्हें अदालतों से जमानत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा, पहले नकली दवा घोटाला सामने आया और अब फर्जी टेस्टिंग घोटाला सामने आ रहा है. उन्होंने लोगों के जीवन पर सीधा हमला किया है. यह पूरी की पूरी सरकार फर्जी है. ठाकुर ने केजरीवाल अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और सांविधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.