नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कवि कुमार विश्वास और टीवी पत्रकारिता छोड़ कर राजनीति में आए आशुतोष को बड़ा झटका देते हुए राज्यसभा के लिए अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आप नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इनमें पहला नाम संजय सिंह, दूसरा सुशील गुप्ता और तीसरे उम्मीदवार एनडी गुप्ता हैं. तीनों ही आप की टिकट से राज्यसभा जाएंगे.

कौन हैं दोनों नए उम्मीदवार

सुशील गुप्ता– सुशील गुप्ता दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं. पहले वे कांग्रेस में थे लेकिन तकरीबन महीना भर पहले कांग्रेस से उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. बताया जा रहा है कि सुशील गुप्ता का दिल्ली और हरियाणा में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल हैं. हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और माना जा रहा है कि आप हरियाणा में अपना पैर पसारने के लिए गुप्ता पर दांव खेला है.

नवीन गुप्ता– नवीन गुप्ता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट की सबसे बड़ी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट हैं. गुप्ता आप का आयकर से संबंधित मामले हैंडल करते हैं. आप के ऊपर फंडिंग में गड़बड़ी का आरोप है. जिसमें आयकर ने आप को 30 करोड़ का टैक्स देने का आदेश दिया था.