दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए. जबरदस्त जश्न का माहौल है आम आदमी पार्टी में. इस बीच AAP कार्यकर्ताओं ने CM के जेल बाहर आने की खुशी में पटाखे भी फोड़े, जिसको लेकर BJP ने AAP को घेरा है.

CM अरविंद केजरीवाल के जेल से छूटने पर दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने को लेकर दिल्ली BJP मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “3 दिन पहले गोपाल राय ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था. शायद ये पटाखे खास हैं उनमें से ऑक्सीजन नाइट्रोजन निकल रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “गोपाल राय बताएं कि क्या इन पटाखों से कुछ नहीं होगा? हिम्मत है तो दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर जो प्रतिबंध लगाया गया है उसे हटाए नहीं तो इस कलयुगी रावण के जश्न में पटाखे फोड़ने वालों पर कार्रवाई करें.”

‘AAP के पटाखों से नहीं होता प्रदूषण’

प्रवीण शंकर ने X हैंडल पर ये भी लिखा, ” दिल्ली के प्रदूषण का दिवाली पटाखों को दोषी बता कर प्रतिबंध लगाने वाले गोपाल राय बताओ ना. यह अरविंद केजरीवाल के चेले चपाटे पटाखे कहां से ला कर चला रहे हैं? आम आदमी पार्टी के पटाखों से प्रदूषण नहीं होता.”

कोलकाता केस में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र, दखल देने की गुहार

केजरीवाल के मंत्री बोले – लोग मना रहे दिवाली

पटाखे बैन होने के बावजूद दिल्ली में केजरीवाल के जेल से जमानत पर रिहा होने पर हुई आतिशबाजी को लेकर मचे बवाल के बीच जब मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं, दिल्ली के लोग आज दिवाली मना रहे हैं. जैसे भगवान राम अयोध्या लौटे थे, वैसे ही दिल्ली के CM भी लौट आए हैं.

इतना ही नहीं, इस आतिशबाजी को लेकर काफी बवाल मचा और फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कड़ी आलोचना की और कहा कि हम लोग अपने त्योहार पर पटाखे नहीं चला सकते. चाहे वो दिवाली हो गुरपर्व हो मगर, मुख्यमंत्री के जमानत पर बाहर आने पर खुलेआम पटाखे चलाने पर पॉल्यूशन क्या नहीं हो रहा?

CM केजरीवाल जेल से बाहर आते ही हुए हमलावर कहा- रुकी हुई योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों पर बैन लगाने की घोषणा की है. दूसरी तरफ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रिहाई के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे चलाते हुए, नियमों में पलीता लगा दिया.

गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हाल ही में राजधानी में पटाखों पर बैन लगाया था. अब AAP कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़ने पर BJP ने निशाना साधा है.