Manish Sisodia Delhi Election Campaign: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेज हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता व जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब मैं सरकार में मंत्री या डिप्टी सीएम बनूंगा तो जंगपुरा का हर आदमी डिप्टी सीएम और मंत्री होगा। वहीं उन्होंने कहा कि महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 21 रुपये दिए जाएंगे। अगर एक घर में तीन महिलाएं है तो एक घर में 6300 रुपये आएंगे।
पूर्व डिप्टी सीएम व आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जंगपुरा में जनसभा की। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ चुनाव में 2500 रुपये बांट रहे हैं। चुनाव के बाद ये पैसे नहीं बांटेंगे। लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर परिवार को 25 हजार रुपये महीने का फायदा होगा। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।
ये भी पढ़ें: ‘ओखला में खोलेंगे ‘मोहब्बत की फैक्ट्री’, कांग्रेस प्रत्याशी बोली- CAA-NRC आंदोलन के दौरान नहीं आए थे केजरीवाल, ए खाक नशीनों उठ बैठो, वो वक्त करीब आ पहुंचा है…
गलती से दूसरी पार्टी का विधायक जीत गया तो…
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा के लोगों से कहा कि जब मैं सरकार में मंत्री या डिप्टी सीएम बनूंगा तो जंगपुरा के हर आदमी की हैसियत डिप्टी सीएम और मंत्री की होगी। आपका हर काम तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि अब पूरी दिल्ली में माहौल है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बन रही है। जब पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल की सरकार बना रही है तो जंगपुरा से विधायक भी आम आदमी पार्टी का ही होना चाहिए। अगर गलती से दूसरी पार्टी का विधायक जीत गया तो वह जंगपुरा का काम नहीं करेगा। वह केवल लड़ाई करेगा। 10 साल पहले गुंडई का माहौल रहता था, अब दोबारा वह माहौल वापस नहीं लाना है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election के लिए ताहिर तैयार: मुस्तफाबाद से शुरू किया प्रचार, कहा- वक्त बताएगा वफादार कौन, गद्दार कौन, जब पूर्व CM जेल से बाहर आकर कैंपेन कर सकता है तो मैं भी…
जंगपुरा में इनके बीच है मुकाबला
दिल्ली की जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्ट सीएम व वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से तरविंदर सिंह वकील तो वहीं कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक