होशियारपुर में आम आदमी पार्टी का मेयर सुरिंदर कुमार छिंदा बने रहेंगे। नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है।
सुरिंदर छिंदा ने फ्लोर टेस्ट पास किया है। इस दौरान विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा भी मौजूद रहे। बता दें कि छिंदा होशियारपुर म्यूनिसिपल कार्पोरेशन में आफिशियल तौर पर पहले भी मेयर थे।
कांग्रेस पार्टी को 18 और आम आदमी पार्टी को 32 वोट पड़े हैं। सूत्रों से मिली अनुसार इस दौरान कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की गई।
जिक्रयोग्य है कि सुरिंदर कुमार छिंदा कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया था।
- Odisha News: ओडिशा सीएम मोहन माझी ने SOG जवानों का जोखिम भत्ता ₹17,000 बढ़ाया
- रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज
- सुभद्रा योजना के तहत 157 पुरुष ने किया आवेदन : उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा
- बैडलक से बचना है तो…रात में पहने लाल कलर की अंडरवियर, चूहे-मुर्गे या बंदर की आकृति वाला लॉकेट, चीन में सुझाए गए अनोखे तरीके- Chinese New Year Zodiac
- Budget 2025: 10 लाख रुपये तक की आय होगी कर मुक्त, 25% का नया टैक्स स्लैब हो सकता है घोषित