नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास और विधायक अमानतुल्लाह खान की बयानबाजी से आलाकमान नाराज़ है. पार्टी के सुत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं आलाकमान को लगता है कि इन नेताओं को पार्टी फोरम में अपनी बात कहनी चाहिए थी, उन्हें मीडिया में नहीं जाना है. इससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है. पार्टी ने विवाद के निपटारे के लिए राजनैतिक मामलों की कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में कुमार विश्वास और अमानतुल्लाह खान भी मौजूद होंगे क्योंकि ये दोनों ही आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली इकाई राजनीतिक मामलों की कमेटी के सदस्य हैं.
कुमार विश्वास ने पार्टी और पार्टी के काम करने के तरीके और फैसले पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद पार्टी विधायक और पीएसी सदस्य अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था.
केजरीवाल ने उनके और ‘छोटे भाई’ विश्वास के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दी थी. शुक्रवार को पार्टी लाइन से अलग हटते हुए विश्वास ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कथित छेड़छाड़ के अलावा अन्य कारण भी पंजाब विधानसभा और एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार रहे. उन्होंने कहा था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में संपर्क का अभाव है. उन्होंने कहा था कि एक हद तक आप का कांग्रेसीकरण हो रहा है.