नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने करोलबाग जोन के बिल्डिंग माफिया और निगम के कर्मचारियों के गठजोड़ के खिलाफ महापौर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की. दूसरी तरफ निगम कर्मचारियों ने आप पार्षदों के द्वारा उपायुक्त से अभद्रता को लेकर धरना दिया.
सिविक सेंटर निगम मुख्यालय में धरने पर बैठे आप पार्षदों ने कहा कि करोलबाग जोन के तहत बनने वाली बिल्डिंगों में उगाही का धंधा चल रहा है. यह उगाही बिल्डिंग माफिया और करोलबाग जोन के कर्मचारियों की साठगांठ का नतीजा है. बिल्डिंग माफिया आए दिन लोगों को नोटिस जारी कराते हैं और यह काम बीते पांच माह से अधिक हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि करोलबाग जोन के डीसी के सामने बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.