चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन पंजाब के सह प्रभारी और विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व में लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के नेता विपक्ष हरपाल चीमा और आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार साधोआ और अमरजीत भी शामिल हैं.

राकेश टिकैत बोले- किसानों की मौत के जिम्मेदार मंत्री और उनके बेटे, गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

 

प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. आम आदमी पार्टी ने मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है.

लखीमपुर हिंसा : घायल पत्रकार ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई दस

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत रविवार को हो गई थी. मृतकों में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक उनका ड्राइवर था. बाद में घायल स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई. इधर इसे लेकर देश की सियासत गर्म है. यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा दी है और वहां बाहर से किसी का भी आना प्रतिबंधित कर दिया है. कई बड़े नेता नजरबंद हैं, तो वहीं पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लखीमपुर खीरी आने की इजाज़त नहीं मिली थी. कल पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के हेलीकॉप्टर को भी उतरने की इजाजत नहीं मिली थी.

लखीमपुर खीरी में 6 अक्टूबर तक RAF और SSB की दो-दो कंपनियों की तैनाती

 

हालांकि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मांगी थी. यूपी सरकार ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने पंजाब के किसानों और नेताओं पर आने पर रोक लगाई है. वहीं AAP की पंजाब इकाई के प्रमुख और संगरूर के सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘‘ लखीमपुर खीरी में जो हुआ, वह जुल्म की इंतहा है.’’

योगी सरकार ने नहीं दी है इजाजत

 

इधर योगी सरकार ने पंजाब के किसी भी शख्स को उत्तर प्रदेश में एंट्री नहीं देने के निर्देश जारी किए हैं. इधर अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने भी कहा, ‘मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं. जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जांच शुरू की जानी चाहिए. हम एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी भेज रहे हैं. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की भावनाओं को नहीं समझ रही है.

लखीमपुर हिंसा : इस न्यूज चैनल का दावा, मंत्री के बेटे ने ही किसानों पर चढ़ाई गाड़ी, देखें पूरी रिपोर्ट

 

वहीं दूसरी तरफ किसानों की दर्दनाक मौत के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज शाम 5 बजे जंतर-मंतर पर कैंडिल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है. सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में आज शाम 5 बजे जंतर-मंतर पर पहुंचकर किसानों के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलन्द करने की अपील प्रदेश संयोजक गोपाल राय की ओर से की जा रही है.

UP Govt Announces Judicial Probe; Promises Compensation for the Kin of Deceased

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचले जाने को हिंसक और अन्यायपूर्ण बताया था. उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में किसान भाइयों के साथ हूं. ऐसा घोर अपराध करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.