पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब नतीजे आ चुके हैं। जनता की पसन्द और उनके फैसले ने यह साबित कर दिया है कि आप के उम्मीदवार पर ही उन्होंने विश्वास किया है।
नतीजे के अनुसार चार में से तीन सीट में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है, वहीं एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। बड़ी बात यह है कि पूरे उपचुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ रहा।गिद्दड़बाहा से हरदीप डिंपी ढिल्लों, चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और बरनाला से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने बाजी मारी है।
मान ने किया ट्वीट
पंजाब सीएम भगवंत मान ने उपचुनाव में जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा-उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इंकलाब जिंदाबाद।

केजरीवाल ने कहा जनता का विश्वास हमारी जीत
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के चुनावी नतीजे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।
- डेटिंग की खबरों पर Ashish Chanchlani और Elli AvrRam ने तोड़ी चुप्पी, कंटेंट क्रिएटर ने कहा- मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा, जो मैं इसे डेट करूं …
- MP में 27% OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने लिया यू-टर्न, छत्तीसगढ़ मॉडल की रखी मांग
- साहब! ये राशन तो जानवर भी नहीं खा सकते, मैं और मेरा परिवार कैसे खाएंगे? सरकारी गेहूं लेकर कलेक्टर जनसुवाई में पहुंचा हितग्राही
- बड़ी खबर : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हरिवंश नारायण को बनाया गया कार्यवाहक सभापति, नई नियुक्ति होने तक संभालेंगे जिम्मेदारी
- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसे MLA गोलू शुक्ला, बेटे के साथ मिलकर की पूजा, पुजारी और मंदिर निरीक्षक से विवाद