दिल्ली. आम आदमी पार्टी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने का डर सता रहा है. पार्टी ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर धमकी देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन करने पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दो टूक कहा कि कांग्रेस से गठबंधन होकर रहेगा, भले ही केजरीवाल को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाए.
CBI के जरिये गिरफ्तार करने की प्लानिंग
भारद्वाज ने कहा कि अब ईडी ही नहीं सीबीआई भी केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. बीजेपी से जुड़े लोगों ने हमें बताया कि अगर ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो केजरीवाल जेल में जाएंगे. अगर आप उन्हें बाहर देखना चाहते हैं, तो कांग्रेस के साथ गठबंधन न करें. पार्टी नेता पाठक ने कहा कि कांग्रेस से हमारा गठबंधन हो रहा है, तो बीजेपी के राजनीतिक समीकरण खराब हो गए. हम जेल की धमकी से नहीं डरेंगे. आतिशी ने कहा कि ईडी ने सातवीं बार केजरीवाल को नोटिस भेजा है.