वैभव बेमेतरिहा, रायपुर। भाजपा के 21 सौ रुपये चुनावी वादे के बीच आम आदमी पार्टी ने किसानों के लिए 26 सौ रुपये समर्थन मूल्य देने का ऐलान कर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने राजधानी रायपुर में आयोजित किसान न्याय सम्मलेन में 26 सौ रुपये देने का वादा किया है. गोपाल राय ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश के किसानों को 26 सौ रुपये समर्थन मूल्य दिया जाएगा. किसानों लिए धान खरीदी की कोई सीमा नहीं होगी. आप की सरकार बनी तो किसानों का एक-एक दाना की खरीदा जाएगा. किसानों के सभी कर्जा माफ किए जाएंगे.
दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री और छत्तीसगढ़ आम आदमी के पार्टी के प्रभारी गोपाल राय ने इस दौरान रमन सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान हितौषी है तो फिर किसानों के आंदोलन सरकार डर क्यों गई. क्यों प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दिया गया. क्यों किसानों को गिरफ्तार किया गया. सरकार ने किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है. प्रदेश में किसानों की स्थिति बेहद खराब है. किसानों के साथ अन्याय हुआ है. किसानों से किए वादों को सरकार ने पूरा ही नहीं किया है. किसानों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है. और किसानों को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी.
दरअसल आज राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी की ओर से किसान न्याय सम्मेलन का आयोजन किया था. सम्मेलन के बहाने आम आदमी पार्टी ने एक तरह से भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस के बीच अपनी चुनौती पेश की. आप के इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान इक्कठा हुए. आम आदमी पार्टी की उम्मींद से कहीं ज्यादा भीड़ थी. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सभी 90 सीटों में चुनाव लड़ेंगे.