AAP Foundation Day: आज आम आदमी पार्टी अपना 11वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को कुछ इस तरह शुभकामनाएं दी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब पार्टी की स्थापना दिवस (AAP foundation day ) पर वह हमारे साथ नहीं हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है. हमारी पार्टी को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. यह हमारा पहला स्थापना दिवस है, जब हमारे साथ मनीष सिसोदिया नहीं हैं. मुझे मेरे सभी नेताओं पर गर्व है, जो भारतीय जनता पार्टी से डरे नहीं.

AAP नेताओं पर 11 साल में 250 FIR

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हमारे ऊपर इन 11 सालों में 250 फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं. हमने देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है. जहां देश में राजनीति जाति और धर्म के नाम पर लड़ी जाती थी, हमने देश में अच्छे शिक्षा की राजनीति पर जोर दिया.

हमारे इरादे आज भी मजबूत – केजरीवाल

इससे पहले सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा था कि देश के आम आदमी ने जमीन से उठकर 2012 में अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ बनाई थी. तब से लेकर आज तक यानी 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आये. बहुत मुश्किलें भी आईं, लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई. हमारी छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बना दिया. हम लोग अपने मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे.

Read more-दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर…

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली में पहली बार 2013 में सरकार बनी थी. उसके बाद 2015 और 2020 में भी आप की सरकार बनी. तीनों बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने.

lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus