आम आदमी पार्टी AAP ने पंजाब में महागठबंधन I.N.D.I.A को बड़ा झटका दिया है. पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेली लड़ेगी.
कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का सीट बंटवारा नहीं किया जाएगा. इसके अलावा गगन मान ने कहा, ‘हम कांग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेंगे. भगवंत मन को पंजाब के लोग प्यार करते हैं. लोगों ने ईमानदार पार्टी चुनी है कांग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन बर्दाश्त नहीं होगा.’
गगन मान ने कहा, ‘पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. पंजाब के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होगा. हम इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के निशान पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। कांग्रेस साथ किसी तरह की सीट शेयरिंग नहीं करेंगे.’
पंजाब की मंत्री के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सामंजस्य होने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला भगवंत मान के नेतृत्व में आप की राज्य इकाई ने लिया था.
- World Record: बेस्ट मिल्क दान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत में इसके नियम क्या?
- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
- नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
- CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच: कहा- ‘राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है’, जानें इससे जुड़ी खास बातें