नई दिल्ली. जी-20 सम्मेलन को लेकर हो रहे विकास कार्यों पर अब क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है. दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को चांदनी, चौक ग्रेटर कैलाश समेत अन्य स्थानों व इमारतों का दौरा करने के बाद कहा कि जी-20 के ये सारे काम दिल्ली सरकार के फंड से करवाया हो रहे हैं.
केंद्र सरकार से इसके लिए कोई पैसा नहीं मिला है. सौरभ भारद्वाज और महापौर शैली ओबरॉय पहले चांदनी चौक स्थित गालिब की हवेली के जीर्णोद्धार का काम देखने पहुंचे थे.