MAHARASTRA/पुणे: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में अब आम आदमी पार्टी भी कमर कस उतरने की तैयारी कर चुकी है. इसके साथ ही पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी भी जारी कर दी है. महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के लिए भी तैयार हो गई है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) पुणे में भी महानगरपालिका का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. AAP ने पुणे नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि AAP पुणे नगर निगम की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. बताते चले कि महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होगा और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के बीच अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी पुणे महानगरपालिका के चुनाव में ताल ठोंकने के लिए तैयार है। पार्टी ने 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रभागवार लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

पुणे महानगरपालिका चुनाव में AAP की एंट्री, जारी की 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 

महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव की घोषणा के बाद राज्य की सभी बड़ी पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. मुंबई के दादर में स्थित शिवाजी पार्क में सभा के लिए आवेदन दिए गए हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से बड़े नेता सभा में शामिल होंगे. इसके अलावा, मनसे-शिवसेना UBT और शिंदे की शिवसेना ने भी आवेदन दिया है.

पुणे महानगरपालिका चुनाव में AAP की एंट्री, जारी की 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 

15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले राज्य की तमाम बड़ी पार्टियों ने मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 10 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक की लिस्ट शामिल है.

चुनाव चिह्नों का आवंटन और उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। महाराष्ट्र भर में फैले 29 नगर निकायों में 15 जनवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती अगले दिन होगी। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 11 या 12 जनवरी को मनसे तो वहीं 12 जनवरी के लिए शिवसेना UBT ने आवेदन पत्र दिया है. इस सभा पर सभी की नजर टिकी रहेगी. बीजेपी की तरफ से भी दिए गए आवेदन में चुनाव से पहले 12 या 13 तारीख शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m