नई दिल्ली. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता दुकानों को डी- सील करने के मामले में व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं. दरअसल आप की दुकानों को डी-सील करने की मंशा नहीं है. इस कारण उसने दुकानें डी-सील करने का मामला लटका दिया.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समिति का आदेश आने के बाद भाजपा ने दुकानदारों को स्वयं डी सीलिंग करने की अनुमति देने का सुझाव दिया था. लेकिन, आम आदमी पार्टी दुकानदारों से चुनावी फंड वसूलना चाहती है. इसलिए महापौर ने आयुक्त को कोर्ट जाने के लिए उकसाया. दूसरी ओर एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दुकानों की डी-सीलिंग पर आम आदमी पार्टी और अधिकारियों की मिलीभगत है. आप सरकार जब से सत्ता में आई है तब से भ्रष्टाचार चरम पर है. आप सरकार डी-सीलिंग के मामले में बाहरी तौर पर व्यापारियों के साथ होने का दिखावा कर रही है, जबकि वह चाहती नहीं कि दुकानों की सील खुले. उन्होंने आप मंत्रियों के निगमायुक्त पर उनकी नहीं सुनने के आरोप को बेबुनियाद करार दिया.