आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है. ‘जेल का जवाब वोट से’ नाम के इस कैंपेन के तहत आप ने कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं. आप की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर दिखाया गया है. आप ने जेल में बंद सीएम को ही अपने कैंपेन का हिस्सा बनाया है और पोस्टर में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया है.
आप नेता संदीप पाठक ने कहा, ” अरविंद केजरीवाल आज जेल में हैं लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है. अब हम पर जिम्मेदारी है. दिल्ली के 2 करोड़ लोगों पर है जिनके लिए अरविंद केजरीवाल ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है, चाहे वह मंत्री हों या सरकार लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए अपना संघर्ष कभी नहीं रोका.”
“दिल्ली में शुरू हुई ईमानदार राजनीति को खत्म करने की साजिशें चल रही हैं लेकिन अगर दिल्ली ने ऐसी राजनीति को जन्म दिया है, तो इसकी रक्षा करना दिल्ली की जिम्मेदारी है…पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है और हमें अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी.”
क्या बोले आप के नेता
इस कैंपेन को लॉन्च करने के बाद आप नेताओं ने कहा, ‘हमारी जिम्मेदारी है कि हम केजरीवाल के मिशन को आगे बढ़ाए. हमने एक कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन का नाम ‘जेल का जवाब वोट से’ है. जिस दिन मत डाले जाएंगे उस दिन जेल का जवाब मिल जाएगा. इस कैंपेन के तहत हम सभी मोहल्ले में एक-एक घर जाकर जनता से बात करेंगे. हम संघर्ष करेंगे और जेल का जवाब वोट से देंगे.’
आप नेता गोपाल राय ने कहा, ‘हर व्यक्ति के जुबान पर एक सवाल था कि जब अरविंद केजरीवाल जेल चले गए तो उनके बिना चुनावी अभियान कैसे चलेगा. जो लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वो केजरीवाल के लिए काम करें. 25 मई को इस आंदोलन का समापन होगा. अगर आपको लगता है कि आपके लिए अऱविंद केजरीवाल ने कुछ भी किया है तो आप वोट की चोट दें.’
आतिशी करेंगी चुनाव प्रचार
एक तरफ जहां पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना असम में 3 दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगी. जानकारी के मुताबिक, आतिशी डिब्रूगढ़, सोनितपुर और दुलियाजान लोकसभा सीट पर आप प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगी. इन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे.
संजय सिंह का BJP पर हमला
दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में इस चुनावी कैंपेन से जुड़े कई पोस्टर लगाए गए हैं. 21 मार्च 2024 को ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी के नेता सीएम की गिरफ्तारी का लगातार विरोध कर रहे हैं. सोमवार को इस कैंपेन को लॉन्च करने से पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला.
AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने सुनियोजित तरीके से लाखों करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है. संजय सिंह ने दावा किया कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के जरिए यह भ्रष्टाचार किया गया है. आप सांसद ने कहा कि नियमों में बदलाव किया गया. हजारों करोड़ों रुपये की टैक्स की छूट दी गई. कई कंपनियों को ठेका दिया गया और यह सबकुछ पर्दे के पीछे चल रहा था. संजय सिंह ने दावा किया कि 33 कंपनियां जिन्हें 7 साल में 1 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है उन कंपनियों ने 450 करोड़ रुपये का चंदा बीजेपी को दिया है.