नोएडा . आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के जनपद में घर-घर दस्तक देकर पर्चे बांटे. इन पर्चों में संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच बताने का प्रयास किया गया है.

मंगलवार को नोएडा के होशियारपुर गांव में चले अभियान के तहत पार्टी कार्यकताओं ने घर-घर दस्तक दी. घर में मौजूद लोगों को दो पेज का दस्तावेज देकर बताया गया कि केंद्र सरकार के इशारे पर की गयी है. पर्चे में नारा दिया गया है कि मरना मंजूर है पर डरना नहीं. मतलब साफ है कि पार्टी नेता, कार्यकता अब दबने व डरने वाले नहीं है. वह संजय सिंह की लड़ाई को आर-पार ले जाना चाहते हैं. पर्चा बांट रहे कार्यकताओं का जोश बढ़ाने के लिए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टुकड़ियां बनायी गयी हैं. जो अलग-अलग क्षेत्रों में

जाकर दस्तक दे रही हैं. इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि संजय सिंह आम आदमी की आवाज, पटरी-रेहड़ी, दुकानदारों, पिछड़ों-दलितों की आवाज को संसद में उठा रहे थे, तो उन्हें संसद से निलंबित किया गया. जब उन्होंने किसानों के संघर्ष की आवाज उठाई तो उन्हें ईडी का डर दिखाया गया. लेकिन संजय सिंह तब और हमलावर हो गये और

उन्होने प्रधानमंत्री और अडानी के भ्रष्टाचार का सच उजागर करना शुरू कर दिया. कहा गया कि संजय सिंह ने जब केंद्र सरकार और उप्र सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना शुरू किया तो संजय सिंह को जेल भेजने की साजिश रची गयी. इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, अभिषेक यादव, डॉ आलम, आकाश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.