नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने के लिए रविवार को अपने संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से घर बचाओ-भाजपा हटाओ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान आप नेताओं ने झुग्गी वासियों को भरोसा दिया कि केजरीवाल पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं और वह एक भी झुग्गी वासी को घर न मिलने तक उजड़ने नहीं देंगे. लिहाजा भाजपा जहां झुग्गी वहां मकान देने का वादा पूरा करे.
दिल्ली सरकार की मंत्री व आप नेता आतिशी ने जेजे क्लस्टर बीआर कैंप और सौरभ भारद्वाज ने सफदरजंग फ्लाइंग कैंप क्लब में झुग्गी वासियों मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनको भाजपा की केंद्र सरकार के झुग्गियां तोड़कर उन्हें बेघर करने की हो रही साजिश से अवगत कराया. आतिशी ने कहा कि भाजपा ने झुग्गीवासियों को घर देने का वादा किया था, परंतु चुनाव खत्म होते ही गरीबों की झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बना दिया और झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दे दिया.
आप का झुग्गी बचाव अभियान सियासी वजूद बचाने वालाः भाजपा
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के झुग्गी बचाने वाले अभियान को खुद के राजनीतिक वजूद को बचाने का अभियान बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का हर गरीब सवाल पूछ रहा है कि आखिर उन्हें मकान क्यों नहीं आवंटित किए गए. केंद्र सरकार ने कठपुतली कॉलोनी, कालकाजी, जेलरवाला बाग में गरीबों के लिए मकान बनाया और सौंप भी दिया. दिल्ली में अगर प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होती तो दिल्ली के गरीबों को उनका अपना मकान मिल जाता, लेकिन राजनीतिक द्वेष में अरविंद केजरीवाल ने योजना को लागू तक नहीं करने दिया.