दिल्ली की जनता को चार इंजन वाली बीजेपी सरकार(BJP Government) की विफलताओं का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी(AAP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda)ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी के सभी इंजन बेकार हो चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों के घरों को तोड़ने के बाद अब बीजेपी दिल्ली को संकट में डालने की योजना बना रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट से गैंगेस्टर नीरज बवाना को मिली बड़ी राहत, ICU में एडमिट पत्नी की देखभाल के लिए मिली कस्टडी बेल

देश की राजधानी के निवासी शिक्षा, जल, बिजली, स्वच्छता, बिजली कटौती, पानी की कमी, निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और जलभराव जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. इसके साथ ही, बीजेपी सरकार झुग्गियों को तोड़कर सबसे कमजोर वर्ग को बेघर करने में लगी हुई है.

आपराधिक लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत

उन्होंने बताया कि दिल्ली की नालियों की सिल्ट को अब तक नहीं निकाला गया है, जो बीजेपी की गंभीर लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है. स्थिति यह है कि 17 जून तक बीजेपी सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नालियों की केवल 60 प्रतिशत डिसिल्टिंग का कार्य पूरा किया है, जबकि 15 जून तक इसे पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी. यह चिंताजनक है कि 30 जून की एक और निर्धारित डेडलाइन भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अभी तक डिसिल्टिंग का कार्य पूरा नहीं किया है.

CM रेखा गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र; पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग

दिल्ली में MCD की एक-चौथाई नालियां अभी भी जाम हैं, जबकि मॉनसून का आगमन हो चुका है. इस स्थिति ने बारिश के दौरान बाढ़ और जलजनित बीमारियों के खतरे को बढ़ा दिया है, विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है.

बिजली कटौती और पानी की कमी

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली के नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में पूरी तरह असफल रही है. दो मानसून बीत जाने के बावजूद नालियां जाम हैं, झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, और लोग बिजली कटौती तथा पानी की कमी का सामना कर रहे हैं. यह स्थिति केवल लापरवाही नहीं, बल्कि शासन की गंभीर विफलता को दर्शाती है.

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

जनविरोधी नीतियां थोप रही BJP

अनुराग ढांडा ने कहा कि एक ओर लोग जलभराव और उफनती नालियों से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है. पूरे शहर में हजारों लोग लंबे पावर कट और पानी की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं, जबकि बीजेपी सरकार राहत प्रदान करने में असफल रही है. शिक्षा के क्षेत्र में भी स्थिति चिंताजनक है; निजी स्कूल बिना किसी रोक-टोक के फीस बढ़ा रहे हैं, जबकि बीजेपी द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों की अनदेखी की जा रही है.

BJP झुग्गियां तोड़ने पर ध्यान दे रही

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने वादों को पूरा करने के बजाय दिल्ली के श्रमिक वर्ग को और अधिक हाशिए पर धकेलते हुए झुग्गियों को तोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. जब गरीब लोग मौसम की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तब बीजेपी ने झुग्गी तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों लोग भीषण गर्मी में बेघर हो गए हैं और अब मानसून से संबंधित स्वास्थ्य खतरों का सामना कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार भारतवंशी जोहरान ममदानी ने हाथ से खाना खाया: अमेरिकी सांसद बोले- तौर-तरीके सीखो या अपने पिछड़े देश जाओ, Watch Video

दिल्ली का शासन व्यवस्था ठप

अनुराग ढांडा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि बीजेपी के अधीन दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था ठप हो चुकी है. समय पर डिसिल्टिंग न करने, बिजली और पानी की समस्याएं उत्पन्न करने, और गरीबों की झुग्गियों को तोड़ने के कारण यह सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता बुनियादी सुविधाओं की हकदार है और उसे ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो मानसून की तैयारी करे, लोगों को बेघर होने से बचाए, और पानी तथा बिजली जैसी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करे. बीजेपी हर स्तर पर शासन के इस महत्वपूर्ण परीक्षा में असफल रही है.