चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। AAP के मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है और राहुल गांधी मलेशिया घूम रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।

अनुराग ढांडा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पंजाब में भयानक बाढ़ है लेकिन राहुल गांधी मलेशिया घूम रहे हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी तो देश में होकर भी न अभी तक दो शब्द बोले हैं, न एक रुपये की भी मदद केंद्र से की है जबकि 60 हज़ार करोड़ पंजाब के केंद्र पर बकाया हैं। सिर्फ़ आम आदमी ही पंजाब को दोबारा खड़ा करने की जद्दोजहद में लगा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें