सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में एक बुलडोजर अवैध मकानों और दुकानों को तोड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस घर को तोड़ा जा रहा है उसमें क्रमश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत माता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर लगी हुई हैं.
दरअसल आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और उत्तरप्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडिय पोस्ट किया है. जिसमें एक मकान पर बुलडोजर चल रहा है और इसमें क्रमश: तीनों तस्वीरें लगी हुई है. तोड़फोड़ की इस कार्रवाई के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की फोटो बाल-बाल गिरत-गिरते बची.
संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि-
हर भाजपाई को मोदी-अमित शाह की फ़ोटो ज़रूर देखना चाहिये।
भाजपा को जिताओ अपना घर खंडहर बनवाओ।
बता दें कि ये तंज भाजपा शासित विभिन्न राज्यों में हो रही बुलडोजर से तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : खाकी पर कार्रवाई : नियमों का उल्लंघन करने पर एसपी ने ठोका फाइन, जानें पुलिसकर्मियों ने कौन सा रूल तोड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक