रेहान अंसारी, मुरादाबाद. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित शाह मुक़म्मल साहब की दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने चादर चढ़ाई और देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस दौरान संजय सिंह ने इशारे-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश दंगे-फसाद से नहीं चलेगा. मोहब्बत से चलेगा.

संजय सिंह ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि देश के प्रधानमंत्री ने ख्वाजा साहब के लिए चादर भेजी है. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने भी चादर भेजी है. उन्होंने कहा कि ये देश नफरत, झगड़े, फसाद की बुनियाद पर आगे नहीं बढ़ेगा. बल्कि मोहब्बत की बुनियाद पर आगे बढ़गा. ये दरगाहें एकता, मोहब्बत, भाईचारे का प्रतीक है. यहां किसी की जाति नहीं पूछी जाती, किसी का धर्म नहीं पूछा जाता. ये हिंदुस्तान की असली पहचान है.

इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा के सामने कांग्रेस के नेता…’, बसपा नेता आकाश आनंद का बड़ा हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?

संजय ने आगे कहा कि जब तक हिंदुस्तान की धर्मनिर्पेक्षता है, हमारा भाईचारा है तब तक इस पहचान को मिटाने की कोई कितनी भी कोशिश कर ले कामयाब होने वाला नहीं है. बीच-बीच में छोटी-मोटी कोशिशें होती रहेंगी लेकिन वो कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में नफरत का बीज जितना बढ़ेगा इसका नुकसान सबको होगा ये हम सबको समझना पड़ेगा.