सुप्रीम कोर्ट में एक 71 वर्षीय वकील ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना अदालत में चल रही एक मामले की सुनवाई के दौरान हुई। आरोपी वकील मंच के पास पहुंचा और जूता निकालकर फेंकने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उसे रोक दिया। देशभर में इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता व्यक्त की जा रही है। अदालत और सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की पुष्टि की है और यह सुनिश्चित किया है कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस बारे में कड़ी नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भारद्वाज ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स कीं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: “सबका नम्बर आएगा, अगर चुप रहे तो कोई नहीं बचेगा। मुसलमानों, सिक्खों और बौद्धों के बाद अब दलितों का नंबर आ गया है।” दूसरे पोस्ट में उन्होंने आरोपी वकील मयूर विहार निवासी 71 वर्षीय राकेश किशोर की फोटो शेयर करते हुए लिखा: “गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।”

सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर करीब 6 मिनट लंबा वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर वकील द्वारा जूता फेंकना बहुत ही घटिया कृत्य है, जिसकी जितनी आलोचना हो सके उतनी होनी चाहिए और सजा सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा कि दक्षिणपंथी ट्रोल्स सुनियोजित तरीके से उस वकील को हीरो और मुख्य न्यायाधीश को खलनायक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के साथ शेयर किए गए संदेश में भारद्वाज ने लिखा: “सुप्रीम कोर्ट के दलित मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले को पुलिस छोड़ दिया, सोशल मीडिया पर आतंकवादी गोडसे के समर्थक उत्सव मना रहे हैं, सभी जजों को खुली धमकी एक कमजोर न्यायपालिका की निशानी है, उपद्रवियों को केंद्र सरकार का संरक्षण साफ़ देखा जा सकता है।”

सौरभ भारद्वाज ने एक और पोस्ट में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा: “इस सनातन के अपमान पर पूरी भाजपा चुप है? क्या सवर्ण जाति और दलित जाति के लिए अलग-अलग सनातन अपमान के मापदंड हैं? दिल्ली की CM दुर्गा पूजा में प्रधानमंत्री की फोटो लगाने के लिए कह रही है। PM की पूजा मां दुर्गा के साथ करवाना चाहती थी, इस सनातन के अपमान पर किसी भाजपाई ट्रोल का खून नहीं खौल रहा?”

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की घटना की तीखी आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश सिर्फ़ एक न्यायाधीश पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है, इस देश की न्यायपालिका पर हमला है। दलित बेटा मेहनत और ईमानदारी से देश की सर्वोच्च कुर्सी तक पहुंचे ये इन लोगों को बर्दाश्त नहीं। इनकी हिम्मत तो देखो। इनके समर्थक खुलेआम CJI को सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं। इस तरह की राजनीति और गुंडागर्दी ये देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक