आम आदमी पार्टी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच चल रही तनातनी को ध्यान भटकाने का जरिया बताया है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दोनों ही दल एक हैं. RSS लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपनी नाक बचाने के लिए BJP पर हमला कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग पहले BJP को जीताकर संविधान बदलना चाह रहे थे.
RSS और BJP के बीच तनाव बढ़ गया है. RSS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि भगवान राम की पूजा करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई. 2024 में भले ही वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई, लेकिन भगवान राम ने उसके अहंकार की वजह से उसे सत्ता से दूर कर दिया. लोकसभा चुनाव में BJP 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इंद्रेश ने BJP का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उसकी तरफ ही था.
क्यों संघ BJP पर हमलावर है?
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुझे लगता है कि RSS को अपने बारे में गलतफहमी हो गई है. उनको लगने लगा है कि वह यहां पर ऐसी शक्ति हैं, जो सभी दलों को ज्ञान दे सकते हैं. चुनाव से पहले ये लोग कहां थे. चुनाव से पहले ये बात क्यों नहीं कही गई, क्योंकि उस वक्त इन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगाया कि किसी तरह से BJP को जिताकर संविधान बदल दें. मगर जब किरकिरी हो गई तो RSS का पूरा एजेंडा देश के सामने आ गया.”
” RSS अब अपनी नाक बचाने के लिए BJP पर हमला कर रही है. मैं देश को बताना चाहता हूं कि RSS और BJP एक ही हैं. यह ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. यह लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया जा रहा है. अगर इनकी मंशा साफ होती तो इनके साथ भगवान राम होते. ये बयान चुनाव से पहले देते ताकि लोगों की आंखें खुल सकती थीं. अब सब ढकोसला है.”
यह सब लोग BJP के साथ चुनाव में थे. विश्व हिंदू परिषद के बड़े-बड़े नेता बीजेपी के कैंडिडेट के लिए प्रचार कर रहे थे. अब क्योंकि BJP हार गई है, इसलिए अपनी नाक कटने से बचाना चाह रहे हैं.
अयोध्या में कम हुए पर्यटकों पर क्या कहा?
उन्होंने अयोध्या में कम हुए पर्यटकों को लेकर भी जवाब दिया. इसकी वजह गर्मी है, न कि BJP की चुनावी हार. कहा जा रहा है कि बीजेपी की हार के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या कम हो गई है. उन्होंने कहा, “इतनी गर्मी में जब 47 डिग्री तापमान है तो ऐसे में पर्यटक ज्यादातर ठंडी जगह पर जाते हैं. अभी लोग मनाली, उत्तराखंड, हिमाचल की तरफ ज्यादा जा रहे हैं. जब ठंडा मौसम हो जाएगा तो लोग उत्तर भारत की तरफ जाएंगे.”
“भगवान राम के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा हमेशा से रही है. 1 हजार साल पहले भी थी. BJP तो 25 साल पहले बनी है. BJP जब खत्म हो जाएगी तब भी भगवान राम के प्रति देश में श्रद्धा रहेगी. ये कहना गलत होगा कि BJP की हार की वजह से लोग नाराज हैं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक