आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को पुलिस टीम पर हमले करने के खिलाफ दर्ज केस में राहत मिली है. इस मामले में राऊज एवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue District Court) ने 25 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने उन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है.

भारत-पाक मैच के समय लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कबाड़ मालिक की दुकान पर चला बुलडोजर

दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान पर जामिया नगर में पुलिस टीम पर कथित तौर पर हमले करने के खिलाफ दर्ज एफआईआर में अग्रिम जमानत मिल गई है. हालांकि कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने आप नेता की अग्रिम जमानत का विरोध किया था.

‘इसलिए बिहार में थोड़ी शांति है’, सुप्रीम कोर्ट में वकील ने की जमानत की मांग, SC ने कह दी ये बड़ी बात

दिल्ली के राऊज एवन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी है. जमानत देते हुए आप नेता से कोर्ट ने कहा है कि इस मामले से जुड़े हुए जांच अधिकारी जब भी जांच के लिए उन्हें बुलाएंगे उनको जाना होगा. इसके अलावा अमानतुल्लाह खान बिना कोर्ट के इजाजत के देश छोड़कर नही जाएंगे.

शशि थरूर ने कांग्रेस को फिर चिढ़ाया, पीयूष गोयल के साथ शेयर की सेल्फी, मोदी सरकार की तारीफ में लिखे शब्दों को पढ़ने के बाद कांग्रेस के तन-बदन में आग लगना तय

दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत का विरोध किया. दिल्ली पुलिस का कहना था कि विधायक की संलिप्तता से कानून-व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और पुलिस की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हुई. इससे पहले कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 25 फरवरी तक गिरफ्तारी से अस्थायी राहत दी थी.

NEP: ‘एक और भाषा युद्ध के लिए तमिलनाडु तैयार…,’ नई शिक्षा नीति पर बोले CM एमके स्टालिन

अमानतुल्लाह खान क्या हैं आरोप

बता दें कि आप विधान अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का लीड किया और एक आरोपी की भगाने में मदद की. साेमवार को विशेष सीबीआई जज जितेंद्र सिंह ने सुनवाई के दौरान विधायक को एक दिन की गिरफ्तारी से राहत दी थी.

10वीं बोर्ड के पेपर लीक मामले में 10 गिरफ्तार, छात्रों ने ऐसे चुराए थे पेपर, 350 रुपये में बेचा, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

10 फरवरी की घटना

गौरतलब है कि इस घटना के संबंध में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम जब शाहबाज खान को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान हत्या के प्रयास के आरोपी शाहबाज खान को हिरासत से छुड़ाने में और भीड़ के एकत्रित कर भगाने के गंभीर आरोप आप विधायक पर दिल्ली पुलिस ने लगाए है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m