नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) ने गुरुवार को मदनपुर खादर में नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डाली, साथ ही उनके विरोध के कारण लोग आक्रोशित हो गए. उनके नेतृत्व में लोगों ने निगमकर्मियों और सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहले आप विधायक को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को बीसी यानि बैड करैक्टर घोषित कर दिया है. 30 मार्च को डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को बीसी बनाए जाने के प्रस्ताव को अप्रूव कर दिया है. अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि अमानतुल्लाह एक हैबिचुअल ऑफेंडर है. उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: आज भी दिल्ली के कई इलाकों में चल रहा नगर निगम का बुलडोजर, विध्वंस अभियान आने वाले दिनों में भी रहेगा जारी

अमानतुल्लाह की पत्नी ने किया ट्वीट

एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंडल ए का बीसी (बैड कैरेक्टर) बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे डीसीपी ने 30 मार्च को स्वीकृति दे दी. बता दें, दिल्ली पुलिस ने ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इधर खान की पत्‍नी शाफिया ने ट्विटर पर ओखला के लोगों से गिरफ्तारी के विरोध में दुकानें बंद रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ओखला से विधायक मेरे शौहर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस पकड़ कर ले गई, पिछले 4-5 घंटों से उनकी कोई खबर नहीं है. मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, उनकी जान को खतरा है.’

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 1,032 नए मामले दर्ज, देश में 2,841 तक पहुंचा आंकड़ा, 9 मरीजों की मौत

अमानतुल्लाह खान समेत 6 लोग गिरफ्तार

कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा पहुंचाने के लिए अमानतुल्लाह खान समेत 6 को गिरफ्तार किया गया. सरकारी काम में बाधा डालने और दंगा करने के आरोप में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 186/333/353/147/148/149/153 के तहत केस दर्ज किया गया है. अमानतुल्लाह खान को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उनको तिहाड़ भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हरित क्षेत्र के संरक्षण के लिए लगेंगे 10 लाख पौधे, ईएफसी बैठक में परियोजना को मिली मंजूरी

बता दें कि गुरुवार को गिरफ्तारी से पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘मदनपुर खादर कंचन कुंज में एमसीडी गरीबों के मकानों को तोड़ रही है. मैं वहां पहुंच रहा हूं. आप सब लोग पहुंचें, ताकि गरीबों के मकान बचाए जाएं.’ AAP विधायक पिछले दिनों शाहीन बाग भी पहुंचे थे, जब अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर आया था. उस दिन काफी बवाल हुआ था और एमसीडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मदनपुर खादर में एमसीडी की कार्रवाई को अवैध बताया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी गिरफ्तारी से लोगों के मकान बचते हों, तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. अमानतुल्लाह ने कहा कि इन्हें (एमसीडी) बदरपुर जाना था, वहां बीजेपी के विधायक हैं, उधर न जाकर ये लोग इधर आ गए. लिस्ट में कहीं भी मदनपुर खादर का जिक्र नहीं है.