दिल्ली AAP विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) की मुश्किलें बढ़ गई है. उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को कोर्ट ने मकोका मामले में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी है. मामले में एक दिन की न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर बालियान को कोर्ट में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दर्ज मामले में विधायक बालियान से पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड की मांग की थी.
बंगाल में नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामला: दोषी को फांसी की सजा, 62 दिनों में मिला न्याय
पूरे मामलें में दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने स्पेशल कोर्ट में कहा कि पूरे मामले की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए विधायक बालियान से पूछताछ की जरूरत है. जिसके लिए 10 दिन की रिमांड मांगा कोर्ट ने मंजूर कर विधायक बालियान को पुलिस रिमांड में भेज दिया है. विधायक को कथित संगठित अपराध मामले में 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कोर्ट ने उन्हें पहले एक कथित जबरन वसूली मामले में जमानत दे दी थी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीती रात गिरफ्तार किया था. एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में अरेस्ट कर लिया. नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस जांच कर रही है.
किसानों ने फिर भरी हुंकार, बोले- कृषि मंत्री करें बात, दिल्ली कूच की दी चेतावनी
विधायक की गिरफ़्तारी पर आप ने बीजेपी पर साधा निशाना
पहले जबरन वसूली और मकोका में गिरफ़्तार विधायक नरेश बालियान की गिरफ़्तारी को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी साजिश बताया है. आप सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी का फर्जी ऑडियो क्लिप बताते हुए अदालत के स्थगन आदेश को दोहराया. सिंह ने आगे कहा कि हताशा में बीजेपी ने फिर एक बार न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ाया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें