![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जलालाबाद से आप विधायक गोल्डी कंबोज के पिता सुरिंदर कंबोज को रिश्वत लेने के आरोप में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार विधायक पिता सहित 4 के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप है. वहीं इस मामले पर विधायक गोल्डी विधायक का कहना है कि अगर कोई किसी तरह की ठगी मारता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. चाहे वह मेरा कोई रिश्तेदार ही क्यों न हो. 100 प्रतिशत कार्रवाई होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/Punjab-Police-Arrested-AAP-MLA-Jagdeep-Kamboj-Goldys.jpg)
यह मामला जलालाबाद के सुनील कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि सुरिंदर कंबोज सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर धमकाकर वैसे वसूलने की भी बात सामने आई है.
यह है मामला
एफ.आई.आर. शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और गत दिन राणो भाई नाम महिला ने उसे कहा कि उसका मकान बिक गया है और उसे अब नया मकान लेना है. इसके बाद उसने राणो भाई को मोटरसाइकिल पर बिठा कर मकान दिखा दिया.
शाम होते ही राणो भाई का फिर फोन आया कि उसका बेटा उसके साथ झगड़ा कर रहा है. महिला ने बताया कि उसका बेटा आरोप लगा है कि वह सुनिल कुमार के साथ गलत काम करके आई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/Punjab-Police-Arrested-AAP-MLA-Jagdeep-Kamboj-Goldy.jpg)