नोएडा. सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर 7 मई को कर्मियों से मारपीट की घटना में नोएडा पुलिस ने दिल्ली के ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान व उनके बेटे व अन्य के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाई है. फेज-1 थाना पुलिस ने को इस घटना में आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने केस में एससी-एसटी एक्ट, जानलेवा हमला, लूट की धाराएं बढ़ाई हैं.

 साथ ही, विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट (NBW) भी जारी किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी हुई हैं. विधायक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार हुआ आरोपी घटना के समय मौके पर मौजूद था और मारपीट में भी शामिल था. 50 वर्षीय इकरार दिल्ली के शाहीनवाग में रहता है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कालिंदीकुंज बॉर्डर के पास से मुखबिर से मिली सूचना पर की है. इससे पहले नोएडा पुलिस आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस के वाटला हाउस स्थित घर पहुंची थी. दोनों घर पर नहीं मिले थे. विधायक के घर का दरवाजा बंद मिला तो पुलिस ने उनके आवास के वाहर ही नोटिस चस्पा कर दिया था.