Delhi News: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे को राज्यसभा में उठाया. राघव चड्ढा ने कहा कि कोई भी किसान अपनी इच्छा से पराली नहीं जलाता, धान की फसल कटने के बाद किसान को 10 से 12 दिन मिलते हैं. राघव चड्ढा ने कहा, ” पराली को अगर साफ नहीं किया जाएगा, तो अगली फसल में देरी होगी. किसानों को इस वजह से पराली जलानी पड़ती है. अगर पंजाब और हरियाणा के किसान को ढाई हजार रुपये (दो हजार रुपये केंद्र सरकार दे और 500 रुपये राज्य सरकार) प्रति एकड़ पराली के लिए देते हैं, तो पंजाब और हरियाणा का एक भी किसान पराली नहीं जलाएगा.”

‘हिंदुओं पर हमले का यूनुस जिम्मेदार….,;शेख हसीना का सनसनीखेज खुलासा, बोलीं- गणभवन में मेरी हत्या की योजना थी

इससे पहले, राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राज्यसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन मंदिर के महंत चिन्मय दास की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने सदन को नोटिस देकर तुरंत बांग्लादेश पर चर्चा की मांग की.

” विदेश मंत्री से मैंने सदन को बताने का अनुरोध किया. बांग्लादेशी अधिकारियों से बातचीत में भारत सरकार ने अब तक कौन से कदम उठाए हैं. अब तक क्या परिणाम मिले हैं? क्या हिंदू समुदाय अब बांग्लादेश में सुरक्षित है? क्या महंत चिन्मय दास को जल्द रिहा किया जाएगा?

CBSE Board Exam Pattern 2025: परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव, छात्र अपनी योग्यता के अनुसार दे सकेंगे परीक्षा

राघव चड्ढा ने कहा, ” सरकार से मैंने इन सभी सवालों के जवाब सदन में देने की मांग की. साथ ही, मैंने राज्यसभा में इन घटनाओं की निंदा करने के लिए एक प्रस्ताव लाने की भी अपील की. सभी पार्टियों की एक राय से निंदा प्रस्ताव को पास किया जाना चाहिए.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक