नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जेल के अंदर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुक्रवार को उपवास रखा. उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए देशवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया.
वहीं, उनके घर, पार्टी कार्यालयों और पूरे देश में संजय सिंह की भारत माता रक्षा संकल्प मुहिम से जुड़े लोगों ने भी व्रत रखा. संजय सिंह ने जेल से देश की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि संभव हो तो हर जाति-धर्म के लोग हफ्ते में एक दिन भारत माता को माल्यार्पण कर उपवास करें. यह हमारे मनोबल को दृढ़ एवं हमारे संकल्प को मजबूती देगा. देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए जेपी जैसे आंदोलन की पुनरावृत्ति होनी आवश्यक है. दरअसल महंगाई, बेरोजगारी, कुशासन एवं तानाशाही से पूरा देश त्रस्त है.