आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने आप के सदस्यता को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज से मेंबरशिप का अभियान शुरू हो गया है. कुछ राजनीतिक दल दावे करते हैं लेकिन हम कोई दावा नहीं कर रहे. 6 महीने में 50 लाख सदस्य इस अभियान के तहत बनाए जाएंगे. सदस्य बनने के लिए एक भी रुपया नहीं लिया जा रहा है. ऑनलाइन माध्यम से भी सदस्य बनाए जाएंगे. वहीं हर जिले में दस पदाधिकारी चयनित किए है जो ग्राम स्तर पर कमेटी बनाएंगे. कमेटियां हर महीने की दूसरे शनिवार को आंदोलन का काम करेंगी. साथ ही हर महीने की आखिरी रविवार को रचनात्मक कार्यक्रम भी होगा.
9 नवंबर को 27 हजार स्कूलों को बंद करने के सरकारी फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ आंदोलन होगा. उन्होंने सीएम योगी के बटोगे तो कटोगे के नारे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नारा देते है बंटेंगे कटेंगे लेकिन बच्चों का भविष्य आप गड़ासे से काटे दे रहे हैं. नौजवानों का रोजगार तलवार से काटने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : UP में बंद होंगे सरकारी स्कूल? झूठी निकली जानकारी, स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने किया खंडन, नहीं बंद होंगे विद्यालय
बटों नहीं, भाजपा को हराओ- संजय
उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर आम आदमी पार्टी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है. यूपी के थाने में मौत के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जेल में हत्याओं का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उत्तर प्रदेश में पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है. मुख्यमंत्री ऐसे मामलों में कार्रवाई करने की बजाए उनका संरक्षण कर रहे हैं. यह संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. मैं सभी से कहता हूं कि बटों नहीं मिलकर भाजपा को हटाओ.
भाजपा की मान्यता खत्म हो- संजय
संजय ने आगे कहा कि बाबा साहब का संविधान सबको जोड़ने की बात करता है. लेकिन भाजपा देश विरोधी पार्टी है. इसकी मान्यता खत्म होनी चाहिए. 100 वर्षों में एक भी RSS का प्रमुख दलित, पिछड़ा, आदिवासी नहीं बनाया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक