AAP MP Sanjay Singh On India-Pakistan Match: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में आप सांसद संजय सिंह ने भी Asia Cup में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया है। संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया। जिस पाकिस्तान से आपकी लड़ाई हो रही है, उसके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं?

संजय सिंह ने इस मैच को लेकर आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम मोदी का बयान है कि टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते तो फिर खून और खेल साथ-साथ कैसे चल सकते हैं।

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ”पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया। भारत की सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने आकर घटना को अंजाम दिया। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ, जिसमें हमारे जवान शहीद हुए. आम नागरिक मारे गए। एक एडीसी शहीद हुए। आप मुझे बताइए कि जिस पाकिस्तान से आपकी लड़ाई हो रही है, उसके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं?

खून और खेल एक साथ कैसे चल सकता है

उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि आपने खुद कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। ये मेरा बयान नहीं है। ये भारत की सरकार का बयान है। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है, ये मेरा बयान नहीं है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकता है। ये मेरा बयान नहीं है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री का बयान है। तो खून और खेल एक साथ कैसे चल सकता है? क्योंकि उसमें आपके बेटों का धंधा जुड़ा हुआ है, हजारों करोड़ रुपये की कमाई जुड़ी हुई है।

भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ शनिवार (13 सिंतबर) को प्रदर्शन भी किया था। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की अनुमति देने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या जरूरत है?

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m