आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि परिवार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान श्री राम से समस्त देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

मीडिया से बातचीत के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भगवान राम से भारत माता और 144 करोड़ लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. भारत देश आपसी भाईचारे और आपसी प्रेम की बुनियाद पर आग बढ़े और देश विकास की ऊंचाइयों पर जाए. ऐसी प्रभु से प्रार्थना की.

संजय सिंह ने कहा, “प्रभु श्री राम का पूरा जीवन ये बताता है कि शबरी के झूठे बेर खाने वाले और वानर सेना के साथ लंका जाकर रावण का अहंकार तोड़ने वाले भगवान राम के आदर्शों पर, अगर हम एक कदम भी चल सके तो हमारा जीवन सफल होगा. भगवान श्री राम से यही कामना करता हूं कि भारत माता हमेशा खुशहाल रहे, इस देश के लोग हमेशा खुश रहे.

PM मोदी और BJP पर साधा निशाना

आप सांसद ने इससे पहले BJP और PM मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने BJP को हिंसक विचारधारा वाली पार्टी बताया था. PM मोदी ने हिंसक विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसके साथ ही संजय सिंह ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जबसे अयोध्या की सीट हारी तब से भगवान श्री राम की जय बोलना बंद कर दिया. संजय सिंह ने कहा BJP और PM मोदी हिंदू धर्म और हिंदू समाज को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने PM मोदी पर प्राणियों में दुर्भावना पैदा करने का आरोप भी लगाया.