दिल्ली में पानी संकट को लेकर सियासी दलों में बीच जारी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “प्यासे को पानी पिलाने से ज्यादा पुण्य का काम नहीं होता और पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता है.”
उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में पानी संकट BJP प्रायोजित जल संकट है. BJP चाहती है कि दिल्ली के लोगों को पानी न मिले. इसके लिए वो तमाम साजिशें कर रही है. दिल्ली को हरियाणा से पानी मिलता है. अगर हरियाणा जरूरी पानी नहीं दे तो पानी की कमी हो जाती है.
‘हरियाणा से नहीं मिल रहा जरूरी पानी’
अपनी मांग के मुताबिक दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा है. हम जब हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं तो वो सुनते नहीं. हम LG से अनुरोध करते हैं, लेकिन वो जरूरी काम नहीं करते.
बीजेपी ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली में जारी भीषण गर्मी की वजह से कई इलाकों में लोग पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. हीटवेव जारी रहने की वजह से यह संकट और गहरा गया है. इस मसले को लेकर BJP नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि स्थिति दिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उत्पन्न हुई है. दूसरी तरफ आप नेताओं ने BJP पर LG और हरियाणा सरकार के जरिए साजिश करने का आरोप लगाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक