Swati Maliwal Blaim: AAP सांसद स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal) ने अपने साथ हुए बदसलूकी-मारपीट मामले में सनसनीखेज जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बताई है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि उन्हें किस तरीके से सीएम आवास में प्रताड़ित किया गया था। इसमें स्वाति ने कहा कि बिभव कुमार (Bibhav Kumar)ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा। मेरे पेट पर लातों से कई बार मारा। इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय स्वाति मालीवाल पर हमला हुआ, उस समय सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) घर पर ही मौजूद थे। वह ड्राइंग रूम में सीएम का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान विभव वहां आता और उन्हें गालियां देना शुरू कर देता है। इसके बाद वह किसी भी उकसावे के बिना स्वाति को थप्पड़ मारता है और मारता रहा है।

AAP सांसद स्वाति मालीवाल का देर रात 3 बजे तक हुआ मेडिकल, मारपीट के आरोपी CM केजरीवाल के पूर्व PA बिभव पर FIR दर्ज

इधर AAP सांसद की लिखित शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पूर्व PA बिभव कुमार (bibhav kumar) दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में है, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

Covaxin side-effects: कोवैक्सिन लगाने वाली महिलाओं में Period से जुड़ी परेशानी आई सामने, युवा लड़कियों में सबसे ज्यादा साइड-इफेक्ट्स

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बॉडी पर कई बार हमला किया गया। स्वाति ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो विभव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है।

कौन हैं Swati Maliwal? जिनके एक कॉल ने दिल्ली की राजनीति में मचाई खलबली, पिता पर लगा चुकी हैं यौन शोषण का आरोप, अपनी शादी को ‘जहन्नुम’ से की थी तुलना

घटना के तीन दिन बाद पहली इस मुद्दे पर स्वाति मालीवाल ने कुछ कहा है। स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि- मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, और ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे।

उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें।

PM Modi Visit Pakistan: चुनाव के बाद सबसे पहले पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी, पाकिस्तानी मीडिया का बड़ा दावा

जानिए क्या है पूरा मामला?

13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉलर ने कहा कि ‘मैं अभी सीएम के घर पर हूं। उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है। फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं। लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं। कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि AAP सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी।

Bomb Blast: कुत्ता मुंह में उठाकर बम मस्जिद में ले आया, विस्फोट में मौलवी की मौत

स्वाती का देर रात 3 बजे तक चला मेडिकल चेकअप

इधर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालावील (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) का मेडिकल चेकअप गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में हुआ। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्वाति को रात 11 बजे मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एम्स लेकर पहुंची थी। सांसद स्वाति मालावील (MP Swati Maliwal) का देर रात 3 बजे तक मेडिकल हुआ। मालीवाल तड़के 3.15 बजे AIIMS से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। 

Covaxin Side Effects: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन से भी साइड इफेक्ट्स का दावा, BHU की रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा