मऊ. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र ने बढ़ते संगीन अपराध के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पिछले दिनों बदायूं में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद महिला की निर्मम तरीके हत्या कर दी गई थी. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने यूपी सरकार को बढ़ते अपराध में अंकुश लगाने में विफल बताया है.
आप जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार अपने मूल सिध्दांतों से भटक गई है। वहीं यूपी सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से विफल हो गई है. राज्य में ऐसी शर्मनाक दो घटना हो चुकी है. एक घटना हाथरस में हुआ था, दूसरी इस महिला के साथ रेप करके जान से मारना सरकार की विफलताओँ का जीता-जागता सबूत है.
वहीं जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस वक्त दिल्ली में यह साबित कर दी है कि अब आम आदमी पार्टी की आवश्यकता उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने बताया कि बीजेपी शासन में लगातार आए-दिन मर्डर, हत्या और अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इनकी सभी योजनाएं फेल होती नजर आ रही है. वहीं मिशन शक्ति की बात करते हुए कहा कि मिशन शक्ति की सभी योजनाएं नकारात्मक साबित हो रही है.