नई दिल्ली. इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए मंगलवार को राजनीति मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई है.
इसमें दिल्ली की सात में से चार सीटों समेत अन्य राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली की चार सीटों पर कई मौजूदा विधायक भी टिकट की रेस में शामिल हैं.
दौड़ में विधायक करतार सिंह तंवर और सहीराम पहलवान भी शामिल गठबंधन में दिल्ली की चार सीट पूर्वी, दक्षिणी, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार एक-दो लोकसभा सीट पर विधायकों को उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली से टिकट की दौड़ में विधायक करतार सिंह तंवर और सहीराम पहलवान शामिल हैं. वहीं, नई दिल्ली सीट से आप विधायक सोमनाथ भारती, मेयर शैली ओबरॉय व शिवचरण गोयल का नाम चल रहा है.
इसी तरह पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा सबसे आगे चल रहे हैं. पूर्वी दिल्ली सीट से भी दीपक सिंगला समेत दो विधायक दौड़ में हैं.