रायपुर। आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा जाने वाले उम्मीदवारों का किया ऐलान कर दिया है. पंजाब कोटे से छत्तीसगढ़ के संदीप पाठक को राज्यसभा भेजा जा रहा है. साथ ही इनके साथ पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के सह प्रभारी राघव चढ्ढा, अशोक मित्तल समेत पांच लोगों के नामों का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ के संदीप पाठक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के संकाय सदस्य हैं. साथ ही संदीप पाठक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोर कमेटी के सबसे अहम सदस्य हैं. इनको आप का चाणक्य भी माना जाता है.

कौन हैं संदीप पाठक
संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रहने वाले हैं. संदीप के गांव का नाम बटहा है. पाठक के पिता एक किसान हैं. संदीप का जन्म 1979 में हुआ. उन्होंने 5वीं तक पढ़ाई लोरमी से की है.

संदीप पाठक आगे की पढ़ाई के लिए बिलासपुर चले गए, यहां से एमएससी तक की पढ़ाई की पूरी की. संदीप पाठक ने हैदराबाद होते हुए ब्रिटेन के कैंब्रिज चले गये. संदीप पाठक ने यहां 6 साल तक रहे.

आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट के अनुसार, संदीप पाठक ने मेसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर व्लादिमारी बुलोविक के साथ काम किया. संदीप पाठक साल 2006 से आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे हैं.

केजरीवाल-मान के बेहद करीबी
संदीप पाठक आईआईटी में फिजिक्स के प्रोफेसर हैं. वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं. साथ ही संदीप पाठक पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी बेहद करीबी हैं.

Read More : इंदौरवासियों को 100 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: CM शिवराज ने वर्चुअल रूप से बस स्टैंड और बाइसिकल योजना का किया लोकार्पण, बोले- इंदौर में मेरा मन स्वच्छ हो जाता है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus