आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने 22 सितंबर को X पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियां पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ करेंगी और चुनावी रणनीतियों को और प्रभावी बनाएंगी।

AAP ने जारी की नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली यूनिट ने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तहत नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।

पश्चिम दिल्ली: नजफगढ़ से रमेश मटियाला, तिलक नगर से साहिल गंगवाल

उत्तर पश्चिम दिल्ली: रोहिणी से सुरेंद्र लाकड़ा, बादली से राज शौकीन

पूर्वी दिल्ली: पाटपड़गंज से सुरेंद्र जागलान, शाहदरा से मनोज त्यागी

नई दिल्ली: नई दिल्ली जिला से कृशन जाखड़, करोल बाग से अमित दुबे

उत्तर पूर्वी दिल्ली: बाबरपुर से साजिद खान, करावल नगर से पंकज राय

चांदनी चौक: चांदनी चौक से छोटेलाल अग्रवाल, आदर्श नगर से राजीव यादव

दक्षिण दिल्ली: संगम विहार से संजय चौधरी, महरौली से कृशन सेहरावत

इन नियुक्तियों के साथ पार्टी ने साफ किया है कि संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाने और आगामी चुनावी रणनीतियों को धार देने पर उसका फोकस रहेगा।

‘अमेरिका के लिए भारत बहुत अहम है…’, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, H-1B वीजा विवाद के बीच दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात

सौरभ भारद्वाज ने दी सभी को बधाई

AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी नए जिला अध्यक्षों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन नई नियुक्तियों से संगठन के बूथ स्तर तक का ढांचा मजबूत होगा। पार्टी का मानना है कि यह नई टीम आगामी चुनावी रणनीतियों में अहम भूमिका निभाएगी और जनता के बीच आम आदमी पार्टी के कामकाज व संदेश को और प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक