रायपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को जारी कर दी है. पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों का नाम चुनाव आयोग में जमा किया है. जिसमें कई मंत्री, सासंद व विधायकों ने नाम शमिल किये गये है.

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में ये हैं शामिल

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, डॉक्टर सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता, राजेंद्र पाल गौतम, सोमनाथ भारती,  संजीव झा, बंदना कुमारी, मनोज कुमार, अजय दत्त, ऋतुराज झा, अखिलेश त्रिपाठी, डॉक्टर संकेत ठाकुर, कोमल हुपेंडी, सोनी सोरी, सूरज उपाध्याय, रवि मानव व नरेंद्र दुग्गा का नाम शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों के द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभाओं में जाकर राज्य में काबिज सरकार की नकामयाबियों को जनता के बीच उजागर करेंगे. पार्टी के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारकों के द्वारा दिल्ली के विकास का मॉडल के बारे में बात करके, वोटरों को लुभाने का काम करेंगे. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल के द्वारा किये गये कार्यो व उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के बीच बताने का काम करेंगे.