AAP Manifesto Releases: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी दलों ने वादों की झड़ी लगा दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कल गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने इसमें जनता के लिए कई लुभावने वादे किए हैं, जिनमें फ्री बिजली, महिलाओं को सम्मान राशि, बेरोजगार युवाओं को कोचिंग व रोजगार, और शिक्षा के दिल्ली मॉडल जैसी योजनाएं प्रमुख हैं।
300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिल माफ
आप ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर बिहार में उसकी सरकार बनती है तो राज्य के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। गौरतलब है कि महागठबंधन पहले ही 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर चुका है, ऐसे में आप ने खुद को “एक कदम आगे” बताने की कोशिश की है। इसके साथ ही पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि बिजली के सभी पुराने बकाया बिल माफ किए जाएंगे। साथ ही, सोलर सब्सिडी योजना शुरू की जाएगी ताकि लोग सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित हों।
महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं
आप के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। मैया सम्मान योजना के तहत हर माह महिलाओं को ₹3,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा, जिससे महिलाएं अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें। रसोइयों और सहायिकाओं का वेतन बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिमाह करने का वादा किया गया है।
शिक्षा और रोजगार पर बड़ा फोकस
घोषणापत्र में युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा की गई है। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हर पंचायत में आधुनिक स्कूल बनाए जाएंगे। स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक लैब और प्रशिक्षित शिक्षक की व्यवस्था होगी। बिहार के युवाओं को अब बाहर कोचिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में ही फ्री SSC, UPSC, NEET और JEE कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
बेटी प्रोत्साहन योजना
महिलाओं और बेटियों के लिए पार्टी ने “बेटी प्रोत्साहन योजना” की भी घोषणा की है। 10वीं पास बेटियों को ₹1 लाख, 12वीं पास को ₹2 लाख और ग्रेजुएशन पूरी करने पर ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में दिल्ली और पंजाब जैसे विकास मॉडल पर आगे बढ़ाया जाएगा। पार्टी ने दावा किया कि यह घोषणा पत्र “जनता के हक और भरोसे का दस्तावेज़” है, जो बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत करेगा।
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आई छठ की याद, बिहारवासियों से किया ये विशेष आग्रह, कहा- आप मेरे साथ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

