नई दिल्ली . दिल्ली भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं को भेजे नोटिस में आप ने चेतावनी दी है कि सांसद प्रवेश वर्मा 48 घंटे में माफी मांगें वरना उनके खिलाफ उचित सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई शुरू की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के बयान को पूरी तरह से गलत और अपमानजनक मानते हुए AAP के एक पार्षद की तरफ से प्रवेश वर्मा को नोटिस भेजा गया है.

24 अप्रैल को प्रवेश वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आप के नेता दुर्गेश पाठक ने पार्षदों को टारगेट दे रखा है. आप के पार्षद रेहड़ी वालों से उगाही करते हैं और उनका कमीशन तय है.

आप पार्षद प्रवीण कुमार ने अपने नोटिस में कहा कि मैं इस नोटिस के माध्यम से उनसे तुरंत अपना बयान वापस लेने के लिए कहता हूं, अगर वह ऐसा नहीं करते तो 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगते तो उन पर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

क्या है मामला

हाल ही में BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने एक बयान में AAP नेताओं प गंभीर आरोप लगाए थे. प्रवेश वर्मा ने कहा था कि AAP द्वारा पार्षदों से भ्रष्टाचार कराया जा रहा है, सभी कामों के लिए कमीशन तय कर दिया गया है. रेहड़ी वालों से AAP पार्षद उगाही करते हैं, साथ ही सभी पार्षदों को हफ्ते और महीने के हिसाब से उगाही करने का टारगेट दिया जाता है. इस दौरान BJP सांसद ने उगाही करने वाले पार्षदों का नेता दुर्गेश पाठक को बताया था.