नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने राजधानी के अंदर अब दिल्ली होगी साफ अभियान की शुरुआत की है, जिसमें तीन हजार टीमों का गठन किया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अभियान के बारे में जानकारी दी.
इस अभियान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली होगी साफ. दिल्ली नगर निगम द्वारा मेगा सफाई अभियान शुरू करने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे पूरी उम्मीद है कि ये अभियान जरूर सफल होगा और दिल्ली साफ सुथरी बनेगी. पाठक ने बताया कि यह अभियान फोटो खिंचाने या फिर एक दिन का नहीं है. यह अभियान हर दिन यानी 365 दिन चलेगा, जिसमें एक-एक टीम के पास 30 से 40 गलियों की जिम्मेदारी होगी. टीम हर रोज हर गली को देखेगी. अगर कहीं पर गंदगी है तो उसकी फोटो एमसीडी के ऐप पर अपलोड करेगी. उसके बाद तत्काल वहां से गंदगी को हटवाया जाएगा. मंगलवार से अभियान की शुरुआत कर दी गई है. आने वाले समय में दिल्ली की हर गली, मोहल्ले और शौचालय पूरी तरह से साफ दिखाई देंगे.
सफाई का बीड़ा उठाया दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले कुछ लोग कहते थे कि आम आदमी पार्टी झूठे दावे करती है. कैसे नगर निगम में कर्मचारियों और अधिकारियों की समय पर तनख्वाह दे पाएंगे. हमने पांच महीने के अंदर यह साबित कर दिया कि जो हमने वादा किया है, उसको पूरा करते हैं. अब हमने सफाई का बीड़ा उठाया है.