रायपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी दंतेवाड़ा के प्रवास पर है. आप संगठन को मजबूत करने जिला और विधानसभा टीम में जोश भरने आप के प्रदेश अध्यक्ष दंतेवाड़ा पहुंचे. आम आदमी पार्टी दंतेवाड़ा के जिला प्रभारी समीर खान ने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेडी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी के दंतेवाड़ा पहुंचने पर दंतेवाड़ा, कोंटा, बीजापुर के जिला पदाधिकारियों ने स्वागत किया आज की बैठक पुराना धर्म शाला दंतेवाड़ा में संपन्न की गई.

आप प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए आप पदाधिकारी और कार्यकर्ताएं को बताया आम आदमी पार्टी के पंजाब तथा दिल्ली सरकार के कामों को हर घर तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है सभी प्रभारियो को प्रत्येक ब्लॉक में 1000- 1000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया व एक सफ्ताह के अंदर ही ब्लॉक सम्मेलन की सैडूल बनाने निर्देशित किया. उन्होंने कहा हर गांव हर शहर में पोस्टर लगाना हैं छत्तीसगढ़ मे आज जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं लोग बदलाव चाहते है अब छ्तीसगढ़ की जनता को एक मजबूत विकल्प मिल गया हैं. सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ में पार्टी को मजबूत करे, दंतेवाड़ा के लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे. सभी को मिलकर ईमानदार राजनीति का साथ देना हैं दिल्ली पंजाब जैसी ईमानदार सरकार छत्तीसगढ़ में भी बनाना हैं.

प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इसबार मन बना लिया हैं दिल्ली और पंजाब में जो इंकलाब आया हैं वो पूरे छत्तीसगढ़ में फैल चुका हैं. अब छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की लबरा सरकार को उखाड़ फेंकेगी, ईमानदार राजनीति को शुरुवात दिल्ली से तो कर पंजाब तक पहुंच चुकी है. अब छत्तीसगढ़ की जनता ने तय कर लिया हैं मिलकर आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनाना हैं.

इसे भी पढ़ें – AAP ने केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने का किया आग्रह

आप जिला प्रभारी समीर खान ने बताया की तीनो जिला सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर में लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे हैं लोगो को सिर्फ आप से ही भरोसा हैं आम जनता का कहना है इस बार तो सिर्फ झाड़ू को वोट देंगे, अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार बनानी है.

आज की बैठक में ब्लॉक सम्मेलन की रणनीति बनाई गई हैं जिसमे 7 अप्रैल दंतेवाड़ा, 8 अप्रैल बीजापुर एवं 9 अप्रैल को सुकमा में ब्लॉक सम्मेलन तय किया गया. सभी गावों में पोस्टर अभियान और सदस्यता अभियान चलाएगी.

आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी, जिला प्रभारी समीर खान पूर्व विधायक प्रत्याशी दंतेवाड़ा बल्लू भवानी, विधानसभा अध्यक्ष राजाराम कश्यप, सुकमा जिला अध्यक्ष सतीश मंडावी और बड़ी संख्या मे आम आदमी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताएं सामिल हुए.